सनातन धर्म : भारतीय संस्कृति का आधार

sanatan dharm

सनातन धर्म को अपने हिन्दू धर्म के वैकल्पिक नाम से भी जाना जाता हैं। सनातन धर्म आदि और अनन्त काल से चला आ रहा हैं। यह किसी एक ऋषि, मनीषी या दार्शनिक के विचारों की उपज नहीं है। न ही यह किसी विशेष समय की उपज हैं। यह तो अनादि काल से चला आ रहा हैं।

सनातन

सनातन का अर्थ है  – शाश्वत या सदा बने रहने वाला अर्थात् जिसका न आदि है न अन्त। Sanatan can translate as ” the natural and eternal way to live ” या फिर इसे इस प्रकार व्याख्या कर सकते है – Sanatan denotes ” that which is without beginning or end or everlasting dharma ” 

धर्म 

धर्म – धर्म का शाब्दिक अर्थ होता है – धारण करने योग्य अर्थात जिसे सबको धारण करना चाहिए । यही मानव धर्म हैं । धर्म शब्द का पश्चिमी भाषाओं में समतुल्य शब्द मिलना कठिन है। साधारण शब्दों में धर्म के बहुत अर्थ होते हैं जिनमे से कर्तव्य, अहिंसा, न्याय, सदाचरण और सद्गुण आदि। 

सनातन धर्म को अपने हिन्दू धर्म के वैकल्पिक नाम से भी जाना जाता हैं। सनातन धर्म आदि और अनन्त काल से चला आ रहा हैं। यह किसी एक ऋषि, मनीषी या दार्शनिक के विचारों की उपज नहीं है। न ही यह किसी विशेष समय की उपज हैं। यह तो अनादि काल से चला आ रहा हैं।  Read More